Pro Kabaddi 2019 Final: Bengal Warriors defeated Dabang Delhi & claim PKL title | वनइंडिया हिंदी

2019-10-20 1

Bengal Warriors defeated Dabang Delhi 39-34 to claim their maiden PKL title. In absence of Maninder Singh, Iranian all-rounder Mohammad Nabibakhsh lead his team from the front with an abled support from Suresh Hedge. Naveen Kumar of Delhi claimed his another Super 10- his 22nd in succession--but a weak defence from Delhi side let them down in the final.

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लीग को नया चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के रूप में मिल गया है। अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली दबंग को हराकर बंगाल वॉरियर्स ने बाजी मार ली है। यह बंगाल वॉरियर्स का प्रो कबड्डी लीग में पहला खिताब है। बंगाल के कप्तान मोहम्मद नबी बख्श के सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया।

#ProKabaddi2019Final #BengalWarriors #DabangDelhi